RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025-रेलवे ALP CBT -2 City Intimation हुआ जारी?

RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025 : नमस्कार दोस्तों, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) CBT-2 परीक्षा की तिथि एवं सिटी इंटिमेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जारी कर दी है। यदि आपने RRB ALP CBT-1 परीक्षा दी थी तथा अब इसके रिजल्ट एवं CBT-2 परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बेहद जरूरी है। इसमें हम आपको विस्तार से बताएंगे कि RRB ALP CBT-1 का रिजल्ट कब आएगा तथा CBT-2 परीक्षा कब आयोजित होगी।

RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025: जानिए कब होगा जारी?

RRB ALP CBT-1 परीक्षा के परिणाम को लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। CBT-1 परीक्षा का परिणाम फरवरी 2025 के अंतिम सप्ताह या मार्च 2025 के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।जिन उम्मीदवारों का चयन RRB ALP CBT-1 परीक्षा में होगा, वे ही आगे की CBT-2 परीक्षा में भाग ले सकेंगे। अतः यदि आपने CBT-1 परीक्षा दी है, तो अपने रिजल्ट के अपडेट पर नजर बनाए रखें।

RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025 : Overview 

लेख का नाम  RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025
लेख का प्रकार  Latest Update 
माध्यम  ऑनलाइन 
प्रक्रिया  लेख को पूरा पढे। 

RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025: Exam Date 

रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार, असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) CBT-2 परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2025 और 20 मार्च 2025 को किया जाएगा। हालांकि ये तिथियां प्रारंभिक (Tentative) हैं, जिसका अर्थ है कि किसी विशेष परिस्थिति में इनमें बदलाव संभव है।RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025

यदि सब कुछ सामान्य रहता है, तो परीक्षा इन्हीं तिथियों पर आयोजित की जाएगी। इसी के साथ, CBT-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

CBT-2 परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी बातें : RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025

यदि आपने CBT-1 परीक्षा पास कर ली है और CBT-2 परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान रखें:

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अनिवार्य है: परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए आपके पास वैध एडमिट कार्ड होना आवश्यक है।
  • परीक्षा केंद्र का पूर्व में निरीक्षण करें: परीक्षा स्थल पर समय पर पहुंचने के लिए केंद्र का पता पहले ही सुनिश्चित कर लें।
  • आवश्यक दस्तावेज साथ रखें: फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और एडमिट कार्ड को साथ ले जाना न भूलें।

How to Download RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025

  1. सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट joinindianrailways.gov.in पर जाएं।RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025
  2. होमपेज पर दिए गए ‘RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपनी लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें।RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025
  4. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।

CBT-2 परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय

CBT-2 परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे:

  • गणित
  • जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
  • जनरल साइंस
  • बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग

CBT-2 परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए उम्मीदवारों को पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करने और मॉक टेस्ट देने की सलाह दी जाती है।

महत्वपूर्ण निर्देश : RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025

  • परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
  • किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री (जैसे- मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, नोट्स आदि) परीक्षा हॉल में ले जाना प्रतिबंधित है।
  • परीक्षा में सफल होने के लिए अपनी तैयारी में समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें।

RRB ALP CBT-2 Exam City Intimation 2025 : Important Links 

CBT 2 EXAM CITY Check 
CBT 2 Admit Card  Download 
Official Website  Link
Join us  WhatsApp  ||Telegram 
126 posts
मैं विक्रांत पटेल theguideacademic.com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हूं|जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी अपडेट की जानकारी आपको देते आ रहा हूं|विक्रांत पटेल बिहार के एक जिला Buxar के रहने वाले हूं, मैंने स्नातक की पढ़ाई VKSU Arah के अंतर्गत आने वाली Shershah College sasaram से किये है।, मेरे द्वारा सबसे पहले सभी बोर्ड के परीक्षा से संबंधित नोट्स ,सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।
View Posts →

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top