HDFC Bank FD Rates : एचडीएफसी बैंक ने बंद किए स्पेशल एडिशन डिपॉजिट, सीनियर सिटिजन को अब भी मिल रहा 7.75% तक ब्याज, ये हैं लेटेस्ट रेट

HDFC Bank FD Interest Rates, Best FD Rates एचडीएफसी बैंक ने अपनी स्पेशल एडिशन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम को बंद कर दिया है. यह विशेष एफडी स्कीम निवेशकों को ऊंची ब्याज दर का लाभ देने के लिए लाई गई थी. इस योजना में निवेश करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 थी. अब 1 अप्रैल 2025 से बैंक की नई एफडी ब्याज दरें लागू हो गई हैं. सीनियर सिटिजन्स को HDFC बैंक अब भी 7.75% तक ब्याज दे रहा है.

HDFC बैंक की नई एफडी ब्याज दरें क्या हैं? 

स्पेशल एडिशन एफडी के बंद होने के बाद, HDFC बैंक ने अपनी नई एफडी ब्याज दरें जारी की हैं. अब आम नागरिकों (गैर-सीनियर सिटिजन्स) के लिए एफडी पर ब्याज दरें 3% से 7.25% तक हैं. वहीं, सीनियर सिटिजन्स को 3.5% से 7.75% तक की ब्याज दर मिल रही है.

HDFC बैंक एफडी ब्याज दरें 

HDFC बैंक की नई एफडी ब्याज दरें निवेश की अवधि के अनुसार अलग-अलग हैं. ये सभी ब्याज दरें  गैर-सीनियर सिटिजन्स के लिए 1 अप्रैल 2025 से लागू हैं.

  • 7-14 दिन: 3.00%

  • 15-29 दिन: 3.00%

  • 30-45 दिन: 3.50%

  • 46-60 दिन: 4.50%

  • 61-89 दिन: 4.50%

  • 90 दिन से 6 महीने तक: 4.50%

  • 6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक: 5.75%

  • 9 महीने से ज्यादा लेकिन 1 साल से कम: 6.00%

  • 1 साल से ज्यादा लेकिन 15 महीने से कम: 6.60%

  • 15 महीने से ज्यादा लेकिन 18 महीने से कम: 7.10%

  • 18 महीने से ज्यादा लेकिन 21 महीने से कम: 7.25% (सबसे ऊंची दर)

  • 21 महीने से 2 साल तक: 7.00%

  • 2 साल से 3 साल तक: 7.00%

  • 3 साल से 5 साल तक: 7.00%

  • 5 साल से 10 साल तक: 7.00%

सीनियर सिटिजन्स के लिए HDFC बैंक की ब्याज दरें

HDFC बैंक सीनियर सिटिजन्स को सामान्य ब्याज दर से 0.50% अधिक ब्याज दे रहा है. उनके लिए 1 अप्रैल 2025 से लागू HDFC बैंक की ब्याज दरें आप यहां देख सकते हैं: (Senior Citizen FD Rates)

  • 7-14 दिन: 3.50%

  • 15-29 दिन: 3.50%

  • 30-45 दिन: 4.00%

  • 46-60 दिन: 5.00%

  • 61-89 दिन: 5.00%

  • 90 दिन से 6 महीने तक: 5.00%

  • 6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक: 6.25%

  • 9 महीने से ज्यादा लेकिन 1 साल से कम: 6.50%

  • 1 साल और उससे ज्यादा लेकिन 15 महीने से कम: 7.10%

  • 15 महीने और उससे ज्यादा लेकिन 18 महीने से कम: 7.60%

  • 18 महीने और उससे ज्यादा लेकिन 21 महीने से कम: 7.75% (सबसे ऊंची दर)

  • 21 महीने से 2 साल तक: 7.50%

  • 2 साल से 3 साल तक: 7.50%

  • 3 साल से 5 साल तक: 7.50%

  • 5 साल से 10 साल तक: 7.50%

निवेशकों के पास अब क्या है विकल्प? 

अगर आपने HDFC बैंक की स्पेशल एडिशन एफडी में निवेश नहीं किया था, तो अब आपको नई ब्याज दरें ही मिलेंगी. सीनियर सिटिजन्स को अब भी 7.75% तक की हाइएस्ट ब्याज दर का लाभ मिल रहा है, जो एक आकर्षक विकल्प हो सकता है. वहीं, सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% की अधिकतम ब्याज दर उपलब्ध है.

कृपया ध्यान दें :- इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी किसी न किसी वायरल खबर, न्यूज पेपर, न्यूज चैनल, न्यूज वेबसाइट या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिया गया हैं। अगर इसमें कोई त्रुटि हो तो हमें अविलंब सूचित करें क्योंकि इसकी जिम्मेवारी theguideacademic.com की टीम नहीं लेती हैं। इसका सत्यापन के लिए इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद..

इस प्रकार से और भी नई-नई अपडेट पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को जरूर फॉलो कीजिएगा, जिसका लिंक इस आर्टिकल में दिया गया हैं। और इस लेख से संबंधित अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हैं। तो निचे Comment Box में जरूर लिखें।

Join Job And Yojana Update
Telegram X (Twitter)
WhatsApp Chennal Instagram
WhatsApp YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top