BSSC Field Assistant Admit Card 2025 | BSSC Field Assistant Exam Date 2025 Out

BSSC Field Assistant Admit Card 2025 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा क्षेत्र सहायक के 201 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। जिन अभ्यर्थियों ने BSSC Field Assistant Admit Card 2025 के तहत आवेदन किया है, उनके लिए यह लेख पूरी जानकारी से भरपूर है। आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की तिथि 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तय की है और यह परीक्षा OMR आधारित ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BSSC Field Assistant Admit Card 2025 को कैसे डाउनलोड करना है, परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है, परीक्षा पैटर्न क्या होगा, आवश्यक दस्तावेज़ क्या हैं, और साथ ही वेतन, चयन प्रक्रिया, क्वालिफाइंग मार्क्स से जुड़ी सभी बातें एक सरल भाषा में विस्तार से समझाई जाएंगी।

BSSC Field Assistant Admit Card 2025 : Overview

लेख का नाम BSSC Field Assistant Admit Card 2025
आयोग का नाम बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
पद का नाम क्षेत्र सहायक (Field Assistant)
कुल पद 201
वेतनमान ₹5,200 – ₹20,200 (ग्रेड पे ₹1,900)
परीक्षा मोड ऑफलाइन (OMR आधारित)
एडमिट कार्ड 30-07-2025
परीक्षा तिथि 10-08-2025
वेबसाइट bssc.bihar.gov.in

BSSC Field Assistant Admit Card 2025 कब जारी होगा?

Bihar Staff Selection Commission (BSSC) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, BSSC Field Assistant Admit Card 2025 परीक्षा से 7-10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने 25 अप्रैल से 21 मई 2025 के बीच आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकेंगे।

BSSC Field Assistant Exam Date 2025 Out

Bihar SSC Field Assistant Exam Date 2025 Out हो चुकी है और इसकी आधिकारिक पुष्टि 4 जून 2025 को अधिसूचना के माध्यम से हुई है। परीक्षा 11 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ – BSSC Field Assistant Vacancy 2025

कार्यक्रम तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू 25 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 30 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि 10 अगस्त 2025

परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
सामान्य अध्ययन 50 200
सामान्य विज्ञान और गणित 50 200
मानसिक क्षमता 50 200
कुल 150 600
  • समय: 2 घंटे 15 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग: हर 4 गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती
  • माध्यम: हिंदी / अंग्रेज़ी

मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स

श्रेणी न्यूनतम उत्तीर्ण अंक
सामान्य 40%
OBC 36.5%
SC 34%
ST 32%
महिला/दिव्यांग 32%

शैक्षणिक योग्यता और दस्तावेज़

  • इंटरमीडिएट (I.Sc) या कृषि डिप्लोमा
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • ईडब्ल्यूएस/एनसीएल प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, फोटो आदि

चयन प्रक्रिया

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)
  • दस्तावेज़ सत्यापन

पदों का विवरण (Category-Wise)

श्रेणी कुल पद महिलाओं के लिए आरक्षित स्वतंत्रता सेनानी कोटा
अनारक्षित 79 28
SC 35 12
ST 2 0
EBC 37 13
BC 9 4
BC (महिला) 7
EWS 20 7
कुल 201 67 4

वेतन और भत्ते

  • वेतनमान: ₹5,200 – ₹20,200 + ग्रेड पे ₹1,900
  • भत्ते: पेंशन, चिकित्सा, यात्रा भत्ता आदि सरकारी लाभ

तैयारी के सुझाव

  • सिलेबस को अच्छे से समझें और टॉपिक्स को नोट करें
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें
  • नियमित मॉक टेस्ट देकर समय प्रबंधन करें
  • न्यूज़पेपर और करंट अफेयर्स पर नजर बनाए रखें
  • हर विषय को रोजाना थोड़ा समय दें

How to Download BSSC Field Assistant Admit Card 2025?

  • सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।

  • होमपेज पर Admit Card सेक्शन में जाएं।
  • Admit Card for Field Assistant Exam 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पंजीकरण संख्या और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।
  • विवरण भरने के बाद Submit करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Important Links

Download Admit Card Exam Date Notice
Official Website Latest Jobs
WhatsApp Telegram

निष्कर्ष

BSSC Field Assistant Admit Card 2025 जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। परीक्षा की तिथि 11 जुलाई 2025 तय की गई है और यह परीक्षा OMR आधारित ऑफलाइन मोड में होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपनी तैयारी पूरी कर लें और  वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि सभी अपडेट समय पर मिल सके।

FAQ’s~BSSC Field Assistant Admit Card 2025

Q 1: BSSC Field Assistant Exam Date 2025 कब है?
उत्तर: 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को संभावित परीक्षा तिथि है।

Q 2: फील्ड असिस्टेंट भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
उत्तर: उम्मीदवार को I.Sc या कृषि में डिप्लोमा होना आवश्यक है।

355 posts
मैं विक्रांत पटेल theguideacademic.com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हूं|जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी अपडेट की जानकारी आपको देते आ रहा हूं| मैं विक्रांत पटेल बिहार के एक जिला Buxar के रहने वाला हूं, मैंने स्नातक की पढ़ाई VKSU Arah के अंतर्गत आने वाली Shershah College sasaram से किये है।मेरे द्वारा सबसे पहले सभी बोर्ड के परीक्षा से संबंधित नोट्स ,सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।
View Posts →

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top