CISCE Result 2025 – ICSE / ISC Board Class 10th & 12th Exam Result 2025 जारी, यहां से अपना रिज़ल्ट चेक करें @cisce.org

CISCE Result 2025 (ICSE / ISC Board Class 10th & 12th Exam Result 2025): नमस्कार दोस्तों, ICSE और ISC बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर आ चुकी है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने आज, 30 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे, कक्षा 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

CISCE Result 2025 (ICSE / ISC Board Class 10th & 12th Exam Result 2025) – OverAll

Name OF The Board काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE)
Name Of The Article ICSE / ISC Board Class 10th & 12th Exam Result 2025 जारी, यहां से अपना रिज़ल्ट चेक करें @cisce.org
Class 10th &  12th
10th & 12th Result Out Date 30 April 2025 At 11:00 PM
Result Check Mode Online
Official Website https://results.cisce.org

CISCE Result 2025 – मुख्य बिंदु

  • बोर्ड का नाम – CISCE (Council for the Indian School Certificate Examinations)
  • कक्षा – 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC)
  • रिजल्ट जारी होने की तारीख – 30 अप्रैल 2025
  • रिजल्ट का समय – सुबह 11:00 बजे
  • आधिकारिक वेबसाइट – cisce.org
  • रिजल्ट चेक करने का तरीका – ऑनलाइन वेबसाइट, SMS, मोबाइल ऐप

How To Check & Download ICSE / ISC Board Class 10th & 12th Exam Result 2025 ? 

दोस्तों, ICSE तथा ISC के रिज़ल्ट चेक करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

Step 1 – सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट (cisce.org) पे विजिट करने होंगे, जो इसपर दिखेगा –ICSE / ISC Board Class 10th & 12th Exam Result 2025Step 2 – अब आपको यहां पे, Cours,UIDI, ndex No. तथा Captcha डालकर Show Result के बटन पे क्लिक करने होंगे।

अंत में, आपका Result दिख जाएगा, जिसे आप सभी Print Out के बटन पे क्लिक करके Print Out भी निकाल सकते हैं।

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ICSE के लिए:

टाइप करें: ICSE <Unique ID>

और भेजें 09248082883 पर

ISC के लिए:

टाइप करें: ISC <Unique ID>

और भेजें 09248082883 पर

स्कूलों का प्रदर्शन

देशभर के विभिन्न स्कूलों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। मेट्रो सिटीज के साथ-साथ छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के स्कूलों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। कुछ स्कूलों का 100% रिजल्ट भी रहा है।

मूल अंक पत्र (Marksheet) कैसे प्राप्त करें?

छात्रों को उनके मूल अंक पत्र, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट कुछ ही दिनों में उनके संबंधित स्कूलों के माध्यम से प्रदान कर दिए जाएंगे। डिजिलॉकर (DigiLocker) पर भी डिजिटल सर्टिफिकेट उपलब्ध रहेंगे।

साल 2025 के रिजल्ट पे एक नजर

  • आईएससी कक्षा 12 में लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा। जहां लड़कों का पास प्रतिशत 98.64% था, वहीं लड़कियों ने 99.45% के साथ सफलता प्राप्त की। कुल 99,551 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 98,578 छात्र उत्तीर्ण हुए। आईएससी में 99.02 पास प्रतिशत रहा।
  • आईसीएसई 10वीं में 99.09 पास प्रतिशत रहा। 10वीं में 99.37 प्रतिशत लड़कियां और 98.84 प्रतिशत लड़के पास हुए।

Some Important Link 

CISCE Result 2025 Result Check Now Join telegram Channel

आगे की तैयारी – क्या करें अब?

ICSE के छात्रों को अब 11वीं कक्षा में प्रवेश लेना है, जिसके लिए जल्द ही स्कूलों में एडमिशन शुरू होंगे। वहीं ISC के छात्रों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया की तैयारी करनी चाहिए। CUET और अन्य एंट्रेंस एग्जाम की तिथियां भी निकट हैं।

निष्कर्ष:-

ICSE और ISC बोर्ड रिजल्ट 2025 ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कठिन मेहनत का फल मीठा होता है। सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं! आप आगे भी अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहें। शुक्रियां

ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ लेख को शेयर करें।

कृपया ध्यान दें :- इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी किसी न किसी वायरल खबर, न्यूज पेपर, न्यूज चैनल, न्यूज वेबसाइट या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिया गया हैं। अगर इसमें कोई त्रुटि हो तो हमें अविलंब सूचित करें क्योंकि इसकी जिम्मेवारी theguideacademic.com की टीम नहीं लेती हैं। इसका सत्यापन के लिए इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें 

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद…

इस प्रकार से और भी नई-नई अपडेट पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को जरूर फॉलो कीजिएगा, जिसका लिंक इस आर्टिकल में दिया गया हैं। और इस लेख से संबंधित अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हैं। तो निचे Comment Box में जरूर लिखें।

Join Job And Yojana Update
Telegram X (Twitter)
WhatsApp Chennal Instagram
WhatsApp YouTube
355 posts
मैं विक्रांत पटेल theguideacademic.com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हूं|जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी अपडेट की जानकारी आपको देते आ रहा हूं| मैं विक्रांत पटेल बिहार के एक जिला Buxar के रहने वाला हूं, मैंने स्नातक की पढ़ाई VKSU Arah के अंतर्गत आने वाली Shershah College sasaram से किये है।मेरे द्वारा सबसे पहले सभी बोर्ड के परीक्षा से संबंधित नोट्स ,सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।
View Posts →

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top