![]() |
Chapter 01: प्रकाश का परावर्तन
( Reflection of Light ) |
Objective Questions |
1. प्रकाश के परावर्तन के नियम कौन-कौन से हैं ?
(a) आपतन कोण,परावर्तन कोण के बराबर
(b) आपतित किरण तथा परावर्तित किरण एक ही तल में
(c) आपतन कोण,परावर्तन कोण से बड़ा
(d) (a) और (b) दोनों
2. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकाश का एक गुण है ?
(a) परावर्तन (b) अपवर्तन
(c) विक्षेपण (d) उपरोक्त सभी
3. वस्तुओं को दृश्यमान कौन बनाता है ?
(a) जल (b) हवा
(c) प्रकाश (d) धूल के कण
4. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब कैसा होता है ?
(a) सीधा,आभासी तथा समान आकार का
(b) सीधा, आभासी तथा आकार में बड़ा
(c) सीधा, आभासी तथा आकार में छोटा
(d) वास्तविक, उल्टा तथा उसी आकार का
5. गोलीय दर्पण जिसका परावर्तक पृष्ठ बाहर की ओर वक्रित है वह क्या कहलाता है ?
(a) उत्तल दर्पण (b) समतल दर्पण
(c) अवतल दर्पण (d) (a) और (b) दोनों
6. गोलीय दर्पण जिसका परावर्तक पृष्ठ अंदर की ओर अर्थात गोले के केंद्र की ओर वक्रित है, वह क्या कहलाता है ?
(a) उत्तल दर्पण (b) अवतल दर्पण
(c) (a) और (b) दोनों। (d) समतल दर्पण
7. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ के केन्द्र को क्या कहते हैं ?
(a) ध्रुव (b) वक्रता केन्द्र
(c) वक्रता त्रिज्या (d) मुख्य अक्ष
8. चम्मच का अंदर की ओर वक्रित पृष्ठ कैसा है ?
(a) लगभग उत्तल दर्पण (b) लगभग अवतल दर्पण
(c) लगभग उत्तल लैंस (d) (a) और (b) दोनों
9. उत्तल दर्पण में वक्रता केंद्र परावर्तक पृष्ठ के किस ओर स्थित होता है ?
(a) ऊपर की ओर (b) नीचे की ओर
(c) पीछे की ओर (d) आगे की ओर
10. गोलीय दर्पण का परावर्तक पृष्ठ एक गोले का भाग है, इस गोले का केंद्र क्या कहलाता है ?
(a) ध्रुव (P) (b) वक्रता केंद्र (C)
(c) वक्रता त्रिज्या (R) (d) द्वारक
11. अवतल दर्पण या उत्तल दर्पण पर मुख्य अक्ष के समांतर कुछ किरणें परावर्तित होने के बाद एक बिंदु पर मिलती है या एक बिंदु से आती हुई प्रतित होती है, यह बिंदु क्या कहलाता है ?
(a) मुख्य अक्ष (b) मुख्य द्वारक
(c) मुख्य फोक्स (d) द्वारक
12. गोलीय दर्पण के ध्रुव तथा वक्ता त्रिज्या से गुजरने वाली एक सीधी रेखा को क्या कहते हैं ?
(a) मुख्य फोकस (b) मुख्य अक्ष
(c) द्वारक (d) ध्रुव
13. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी कैसी होती है ?
(a) सदैव धनात्मक (b) सदैव ऋणात्मक
(c) धनात्मक जब प्रतिबिंब वास्तविक है (d) ऋणात्मक जब प्रतिबिंब वास्तविक है
14. वक्ता त्रिज्या (R) तथा फोकस दूरी कैसी होती है ?
(a) R=f (b) R=2f
(c) R=f/2 (d) R=4f
15. एक बिंब को अवतल दर्पण के ध्रुव तथा फोकस के बीच रखा गया है प्रतिबिंब कहाँ बनेगा?
(a) फोकस पर (b) C पर
(c) दर्पण के पीछे (d) अंनत पर
16. अवतल दर्पण निम्नलिखित में से किस स्थिति में आभासी तथा सीधा प्रतिबिंब बनाता है ?
(a) जब बिंब अंनत पर होता है (b) जब बिंब 2F पर होता है
(c) जब बिंब F पर होता है (d) जब बिंब P तथा F के बीच होता है
17. अवतल दर्पण का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
(a) टार्च (b) शेविंग दर्पण
(c) दंत विशेषज्ञ द्वारा उपयोग दर्पण (d) उपरोक्त सभी
18. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा कैसा होता है ?
(a) आभासी (b) सीधा
(c) आकार में छोटा (d) उपरोक्त सभी
19. मुख्य अक्ष के लंबवत तथा ऊपर की ओर मापी जाने वाली दूरियाँ कैसी मानी जाती हैं ?
(a) ऋणात्मक (b) धनात्मक
(c) (a) और (b) दोनों (d) शून्य
20. निम्नलिखित में से किस कारण से पानी में टेढ़ी रखी कोई पेंसिल टूटी हुई प्रतीत होती है ?
(a) परावर्तन (b) अपवर्तन
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (d) विक्षेपण
21. प्रकाश की किरण गमन करती है
( A ) सीधी रेखा में ( B ) टेढी रेखा में
( C ) किसी भी दिशा में ( D ) इनमें कोई नहीं
22. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?
( A ) निर्वात में ( B ) जल में
( C ) वायु में ( D ) कांच में
23.प्रकाश किरण है-
(a)प्रकाश का बिन्दु पथ (b)किरण का बिन्दु पथ
(c)( A ) एवं ( B ) दोनों (d)इनमें से कोई नहीं
24.दंत विशेषज्ञ किसे दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतो का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है ?
(a)समतल दर्पण (b)अवतल दर्पण
(c)उत्तल दर्पण (d)इनमें से सभी
25.अदिप्त वस्तु है-
(a)चाँद (b)सूर्य
(c)तारे (d)इनमें से कोई नहीं
26.गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है-
(a)मुख्य फोकस (b)वक्रता त्रिज्या
(c)प्रधान अक्ष। (d)गोलीय दर्पण का द्वारक
27.किरणों के समूह को क्या कहा जाता है ?
(a)किरणपुंज (b)प्रकाश पुंज
(c)( A ) और ( B ) (d)इनमें से कोई नहीं
28.अवतल दर्पण के सामने अनंत पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?
(a) वक्रता केंद्र पर (b) अनंत पर
(c) ध्रुव पर (d) फोकस पर
29.अवतल दर्पण के मुख्य फोकस पर रखे बिंब का प्रतिबिंध की स्थिति होती है?
(a) वक्रता केंद्र पर (b) मध्य विन्दु पर
(c) अनंत पर (d) सभी पर
30.अवतल दर्पण के ध्रुव और मुख्य फोकस के बीच रखे बिंब का प्रतिबिंब की प्रकृति होती है?
(a)आभासी तथा उल्टा (b) आभासी एवं सीधी
(c) काल्पनिक एवं सीधी (d) सभी
31.वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है:
( A ) अवतल दर्पण ( B ) समतल दर्पण
( C ) उत्तल दर्पण ( D ) इनमें से कोई नहीं
Notes | Link |
Subjective | Link(soon) |
Test | Link |
Join us |
WhatsApp || Telegram। || Instagram || YouTube |