Class 10th Test – Science

Class 10th physics chapter 1[प्रकाश का प्रवर्तन]

1 / 20

20.तेल लगा कागज होता है-

(1) पारदर्शक

(2) अपारदर्शक

(3) पारभाषक

(4) इनमें से कोई नहीं

2 / 20

19.सूर्य से आने वाला प्रकाश पुंज कैसा है?

3 / 20

18.उत्तल दर्पण के प्रकरण में दर्पण द्वारा प्रतिबिम्‍ब सदैव आभासी एवं सीधा होता है अत: आवर्धन होगा-

4 / 20

17.मुख्‍य अक्ष के समांतर चलने वाली प्रकाश की किरणें अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद मुख्‍य अक्ष के एक बिंदु से होकर गुजरती हैं। इस बिंदु को दर्पण का-

5 / 20

16.किस दर्पण का दृष्टिक्षेत्र बड़ा होता है?

6 / 20

15.समतल दर्पण की फोकस दूरी होती हैं

7 / 20

14.वायु में प्रकाश की चाल निर्वात् की अपेक्षा होती है-

8 / 20

13.उत्तल लेंस में जब बिम्‍ब फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है, तब प्रतिबिंब बनता है-

9 / 20

12.दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है-

10 / 20

11.फोकस पर अभिसरित करने वाला किरण पुंज परावर्तन के बाद समांतर हो जाता है-

11 / 20

10.प्रकाश तरंगें किस प्रकार की तरंगें होती है?

12 / 20

9.दृष्टि के भौतिक अनुभूति को कहा जाता है-

13 / 20

8.प्रकाश स्‍त्रोत के सामने एक हरी रंग की छड़ी को खड़ा कर रख देने पर उसकी छाया कैसी होगी?

14 / 20

7.निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-

15 / 20

6.एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी –

16 / 20

5.प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?

17 / 20

4.किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है 

18 / 20

3.लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है-

19 / 20

2.मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?

20 / 20

1. प्रकाश की किरण गमन करती है –

Your score is

The average score is 88%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top