Class 10th Test – ScienceBy Vikrant Kumar &The guide academic team / February 27, 2024 Class 10th physics chapter 1[प्रकाश का प्रवर्तन] 1 / 20 20.तेल लगा कागज होता है-(1) पारदर्शक(2) अपारदर्शक(3) पारभाषक(4) इनमें से कोई नहीं 1 2 3 4 2 / 20 19.सूर्य से आने वाला प्रकाश पुंज कैसा है? टेढ़ी रेखा में सीधी रेखा में किसी भी दिशा में इनमें से सभी 3 / 20 18.उत्तल दर्पण के प्रकरण में दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब सदैव आभासी एवं सीधा होता है अत: आवर्धन होगा- धनात्मक ऋणात्मक धनात्मक और ऋणात्मक कोई नहीं 4 / 20 17.मुख्य अक्ष के समांतर चलने वाली प्रकाश की किरणें अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद मुख्य अक्ष के एक बिंदु से होकर गुजरती हैं। इस बिंदु को दर्पण का- वक्रता केंद्र प्रकाशिक केंद्र फोकस कोई नहीं 5 / 20 16.किस दर्पण का दृष्टिक्षेत्र बड़ा होता है? उतल दर्पण अवतल दर्पण समतल दर्पण इनमें से सभी 6 / 20 15.समतल दर्पण की फोकस दूरी होती हैं शून्य अनंत 50 सेमी 100 सेमी 7 / 20 14.वायु में प्रकाश की चाल निर्वात् की अपेक्षा होती है- ज्यादा कम समान इनमें से कोई नहीं 8 / 20 13.उत्तल लेंस में जब बिम्ब फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है, तब प्रतिबिंब बनता है- काल्पनिक और सीधा काल्पनिक और उल्टा वास्तविक और उल्टा वास्तविक और सीधा 9 / 20 12.दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है- फोकस द्वारक मूल बिंदु ध्रुव 10 / 20 11.फोकस पर अभिसरित करने वाला किरण पुंज परावर्तन के बाद समांतर हो जाता है- अवतल दर्पण से इनमें से कोई नही उत्तल दर्पण से समतल दर्पण से 11 / 20 10.प्रकाश तरंगें किस प्रकार की तरंगें होती है? ध्वनि तरंग विद्युत चुंबकीय तरंग समतल दर्पण कोई नहीं 12 / 20 9.दृष्टि के भौतिक अनुभूति को कहा जाता है- प्रकाश ध्वनि तरंग इनमें से सभी 13 / 20 8.प्रकाश स्त्रोत के सामने एक हरी रंग की छड़ी को खड़ा कर रख देने पर उसकी छाया कैसी होगी? लाल रंग की हरी रंग की काली रंग की पीली रंग की 14 / 20 7.निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं- आपतन कोण प्रवर्तन कोण निर्गत कोण इनमें से कोई नहीं 15 / 20 6.एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी – 10 सेमी 20 सेमी 05 सेमी 40 सेमी 16 / 20 5.प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ? एक दो तीन चार 17 / 20 4.किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है समतल अवतल उत्तल कोई नहीं 18 / 20 3.लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है- डाईऑप्टर लक्स ऐंग्स्ट्रम काल्पनिक 19 / 20 2.मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ? समतल दर्पण उतल दर्पण अवतल दर्पण उतल लेंस 20 / 20 1. प्रकाश की किरण गमन करती है – सीधी रेखा में टेढी रेखा में किसी भी दिशा में इनमें कोई नहीं Your score isThe average score is 88% 0% Restart quiz